दिव्य सेवा समिति द्वारा फाग गीत भजन संध्या का आयोजन

 

भोपाल दिव्य सेवा समिति द्वारा आज दिनांक 19.03.2021 को फाग गीत भजन संध्या का आयोजन टी.टी. नगर क्षेत्र में स्थित बाबा भोलेनाथ शीतला माता मन्दिर में किया गया। भजन संध्या में समिति द्वारा नये भोपाल क्षेत्र की भजन मण्डलियों को आमन्त्रित किया गया। जिसमें मॉ कालका महिला भजन मण्डली बांणगंगा महिला सेवा भजन मण्डली तथा श्री वैष्णवी भजन मण्डली द्वारा अपने फाग गीत/भजनों का गायन किया गया। 


इस अवसर पर समिति की सचिव श्रीमती रेणुका चैहान द्वारा उपस्थित भजन मण्डली की सदस्यों का पुष्पमाल तथा श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। दिव्य सेवा समिति द्वारा इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यों को विगत वर्षो से निरन्तर किया जा रहा है। जिससे हमारी लुप्त हो रही सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित किया जा सके। स्थानीय निवासियों तथा भजन मण्डली के सदस्यों द्वारा समिति के प्रयासों को काफी सराहा गया।  इस अवसर स्थानीय निवासीगण तथा बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष श्री सुनील चैहान श्री रियाज खान श्रीमती देविका धोलपुरिया आशा पाटिल श्रीमती अलका पाटिल श्रीमती नीतू वरिष्ठ नागरिक तथा गणमान्य जन उपस्थित थे।